सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने जाबराभिटा इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम दीपंकर कांजीलाल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी व्यक्ति लंबे समय से अवैध रूप से शराब का धंधा चला रहा था। पुलिस ने रविवार देर रात को जाबराभिटा इलाके में एक दुकान में अभियान चलाया और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।