सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में उत्तरबंग सफाई कर्मचारी कल्याण समिति ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव को एक ज्ञापन सौंपा है। अस्थायी सफाई कर्मियों को स्थायी करने, नगर निगम के 1 नंबर वार्ड में पेयजल व लाइट की समस्या का समाधान समेत कुल 13 सूत्री मांगों को लेकर समिति के सदस्यों ने मेयर को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर बंगाल सफाई कर्मचारी समिति के सचिव रोहित तिवारी ने कहा कि मेयर को सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करा दिया गया है। इनमें से कई मुद्दों का समाधान भी किया जा चुका है। लेकिन अभी भी उनकी सभी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान नहीं हो पाया है। इसलिए उन्होंने कुल 13 सूत्री मांगों के समर्थन में मेयर को उक्त ज्ञापन सौंपा है। गौतम देव ने भी उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।