बागडोगरा,3 जून (नि.सं.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने बैंगडुबी के जंगल को स्वच्छ रखने की पहल की है। बागडोगरा रेंज ने ज्वाइंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमिटी के साथ संयुक्त रूप से अगले सात दिनों के लिए जंगल साफ करने का अभियान शुरू किया।पर्यटक जंगल में आते हैं और प्लास्टिक कैरीबैग और पानी की बोतलें जहां-तहां फेंक देते हैं। यह कार्यक्रम जंगल को साफ करने के लिए है।
इस संबंध में बागडोगरा रेंज के रेंजर सोनम भूटिया ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है। हालांकि, कुछ मामलों में जुर्माना भी लगाया गया है, लेकिन इस समस्या का पूरी तरह से समाधान नहीं हो पाया है। विश्व पर्यावरण दिवस से पहले उन्होंने जंगल घूमने आए पर्यटकों को सुंदर पर्यावरण की रक्षा के लिए वन पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने का संदेश दिया।