दालखोला, 27अगस्त (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला थाने में पुलिस ने 260 ग्राम ब्राउन शुगर और नकदी के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम रकीबुल, अनारुल हक और अकमल हुसैन हैं।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद दालखोला थाने की पुलिस ने पूर्णिया मोड़ इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक को रोका। तलाशी के दौरान 260 ग्राम ब्राउन शुगर और 33 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य ढाई लाख रुपये है।
आज तीनों आरोपियों को इस्लामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। दालखोला पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।