फांसीदेवा,20 मई (नि.सं.)। बीएसएफ ने सीमा पर रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया है। फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 176वीं बटालियन के बाणेश्वर जोत इलाके में सोमवार को आर्सेनिक और आयरन रिमूवल रो प्लांट चालू किया गया।
इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन बीएसएफ आईजी एसके शर्मा, इंस्पेक्टर संजय पंत, कंपनी कमांडेंट सुजीत कुमार दास ने किया। आईजी ने बताया कि इस पेयजल परियोजना के निर्माण से इलाके के लोग काफी खुश हैं। यहां से सीमावर्ती क्षेत्र के करीब 10-12 गांवों के लोगों को जल सेवा मिलेगी। यह सेवा 24 घंटे खुली रहेगी।