कोरोना की बढ़ी रफ्तार, इस्लामपुर में उतरे ‘यमराज’

इस्लामपुर, 25 अप्रैल (नि.सं.)। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बाद भी अधिकांश लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बिना मास्क के घूम रहे हैं। कई जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं हो रहा है।


आम लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूकता करने के लिये इस्लामपुर में पुलिसकर्मी बापन दास यमराज बनकर लोगों को जागरूक कर रहे है। लोगों को जागरूकता के अलावा वह आम लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे है। आज उन्होंने यमराज बनकर इस्लामपुर के सड़कों, अस्पतालों, टर्मिनस इलाकों के राहगीरो, बाइक चालकों, टोटो चालकों व बस यात्रियों को हाथ जोड़कर मास्क पहनने के लिए अनुरोध किया।

बापन दास ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिये एकमात्र तरीका मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी है। इसलिए आज मैंने इस अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक करने के लिए इस्लामपुर के सड़कों पर उतरा हूं। उन्होंने शहरवासियों से खुद को और दूसरों को बचाने की अपील की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş