प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोरोना वायरस के संबंध में देश के सभी मुख्यमंत्रियों के अलावा स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय पर चर्चा करेंगे। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय वीडियो कांफ्रेंसिंग की तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने सभी विभागों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों का ब्योरा मांगा है। गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार सक्रिय हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे खुले में ना जाएं, घर में रहें और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।