सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। मेयर गौतम देव अपने वार्ड में डेंगू जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरे। मेयर ने गुरुवार की सुबह वार्ड के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। जिस दौरान मेयर ने वार्ड की कई जमीनों और निर्माणाधीन भवनों में पानी भरा पाया। जिसके बाद जमे पानी को निकालने के साथ ही वहां मच्छर मारने वाले तेल का छिड़काव किया गया।
मेयर ने कहा कि इस तरह की तस्वीर समाने आने पर मकान और जमीन मालिकों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर, उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 33 को डेंगू प्रभावित कहा जाता है, लेकिन वैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड में कोई नया डेंगू का लार्वा नहीं मिला है।