राजगंज,22 अगस्त (नि.स.)। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में हर कोई छांव की तलाश करता है। सभी लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम उपाय भी करते है। लेकिन इन सबके बीच पुलिसकर्मी तपती सड़क और चिलचिलाती धूप में सड़क पर ड्यूटी करते हैं।
ट्रैफिक पुलिस के कर्मी ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने में लगे हुए हैं। कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे हैं। इस गर्मी से राहत दिलाने के लिए समाजसेवी देबाशीष सरदार ने ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों में ग्लूकोज और पानी वितरित किया। आज उन्होंने फूलबाड़ी-गाजोलडोबा राजकीय सड़क के साहुडांगी संलग्न नावापाड़ा कैनल मोड़ पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ग्लूकोज और पानी की बोतलें सौंपी।
इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों के बीच पानी की बोतलें भी बांटी। इस संबंध में समाजसेवी देबाशीष सरदार ने कहा कि ट्रैफिक में काम करने वाले अधिकारी और सिविक वॉलंटियर इस भीषण गर्मी में भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे है। आज उन्हें गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्लूकोज और पानी की बोतलें दी गईं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी विभिन्न ट्रैफिक प्वाइंटों पर चलाया जायेगा।