फांसीदेवा, 29 अगस्त (नि.सं.)। फांसीदेवा ब्लॉक के हेटमुंडी सिंगीझोगा इलाके मेें पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। बताया गया है कि फांसीदेवा ब्लॉक के हेटमुंडी सिंगझोड़ा इलाके निवासी विनोद दर्जी के 6 वर्षीय बेटा अपने दोस्तों के साथ खेलते समय गहरे गड्ढे में गिर गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे को बरामद कर बागडोगरा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में मातम छाया गया है।