सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। एक नंबर वार्ड में सड़क की दशा बदहाल पड़ी है। सड़क की स्थिति बदहाल होने के कारण लोगों को यातायात करने में काफी समस्या होती है। हल्की सी भी बारिश होने पर सड़क पर पानी लग जाता है।
सड़क की मरम्मती की मांग में दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पौधे लगाकर आक्रोश जाहिर किया। दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि एक नंबर वार्ड में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। कोरोना महामारी के समय में नंबर एक वार्ड के मरीज को लाने के लिए एंबुलेंस को इलाके में घुसने में दिक्कत होती है।
दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस की ओर से आगे कहा गया कि प्रशासक गौतम देव नगर निगम का पद भार संभाले हुए एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है, लेकिन वे एक नंबर वार्ड के लोगों की खबर लेने तक नहीं आये है। सिलीगुड़ी में सिर्फ राजनीति चल रही है। दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस शहर के सभी सड़को को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की।
इस दौरान दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित तिवारी व जलपाईगुड़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बापी चौधरी, आनंद फैज आलम, विष्णु राउत व दार्जिलिंग जिला INTUCI के कार्यकारी अध्यक्ष राजू घोष आदि उपस्थित थे।