सिलीगुड़ी,26 अगस्त (नि.सं.)। खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने चोरी की टोटो खरीदने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जय सरकार और मोहम्मद जहिरूल आलम है। बताया गया है कि जय सरकार को विधानगर और मोहम्मद जहिरूल आलम को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के दो टोटो बरामद किए है।
गौरतलब है कि खालपाड़ा चौकी अंतर्गत इलाके से एक के बाद एक टोटो की चोरी हो रही थी। इधर, मामले की जांच के दौरान खालपाड़ा चौकी की पुलिस को पता चला कि इस घटना का मास्टर माइंड दीप छेत्री है। जिसे सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने बैटरी चोरी करने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद खालपड़ा चौकी की पुलिस ने दीप छेत्री को अपने रिमांड में लेने के लिए सिलीगुड़ी अदालत में अपील की। वहीं, अदालत के निर्देश पर खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने जेल में बंद दीप छेत्री को चार दिनों की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ शुरू की।
इस दौरान पुलिस को पता चला की जय सरकार और मोहम्मद जहिरूल आलम ने दीप से चोरी की टोटो खरीदी थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। वहीं, टोटो चोरी कांड में और कौन कौन शामिल है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।