सिलीगुड़ी, 20 अप्रैल (नि.सं.)। भक्तिनगर थाना की पुलिस ने बीती रात गुप्त सुचना के आधार पर अढ़ाई माइल स्थित जयदीप कॉम्प्लेक्स के दुसरे मंजिल में चल रहे अवैध कॉल सेंटर में छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने उक्त कॉल सेंटर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, पुलिस ने उक्त कॉल सेंटर के अंदर से कई कम्प्यूटर, सीपीयू, हार्ड डिस्क सहित कई अहम दस्तावेज बरामद की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेगी।