सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। गोरखालैंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहाड़ में शहीद दिवस मनाया गया। पहाड़ में हर साल 27 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज बिमल गुरुंग और उनके समर्थको ने कालिम्पोंग के 11 माइल में शहीद वेदी पर दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।