सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरते ही राज्य की तृणमूल सरकार पर क्षोभ प्रकट किया। वह आज शाम बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरे।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव के बाद भी आतंक जारी है। बंगाल में युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। विपक्षी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। बंगाल की गरिमा को बर्बाद किया जा रहा है। मैं बंगाल का खोया हुआ गरिमा को वापस लाऊंगा। तृणमूल कांग्रेस डर गयी है। वे नहीं चाहते थे कि आदिवासी, राजबंशी, मतुआ समाज से कोई मंत्री बने।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी अपनी क्षमता का दुरुपयोग नहीं किया है। निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि जो कुछ भी होगा लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा। संविधान का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने सिलीगुड़ी में ‘युवा संकल्प यात्रा’ के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के संबंध में राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाया।