सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)।विशेषज्ञ कोरोना से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की बात कर रहे हैं।विशेषज्ञों ने सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए भी कहा है। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग अभी तक जागरूक नहीं हुए हैं।इस बात को ध्यान मेन रखते हुए कौशिक कुमार दास नामक एक व्यक्ति ने अनुठा अलार्म बनाया है। अब से अगर कोई भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं करता है तो यह अलार्म बजने लगेगा।
सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली बिजली विभाग के स्टेशन मैनेजर कौशिक कुमार दास ने एक अभिनव आविष्कार किया है। उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए आधुनिक तरिके से “पर्सनल डिस्टेंस मॉनिटरिंग सिस्टम गैजेट” बनाया है।
कौशिक कुमार दास सुभाष पल्ली बिजली विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी हैं।वह काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी में रहते है। खाली समय में विभिन्न प्रकार के आधुनिक गैजेट बनाने में वे व्यस्त रहते है। लंबे प्रयास के बाद उन्होंने केवल 500 से 600 रुपये खर्च करके इस गैजेट को बनाया है। उन्हें बचपन से ही विभिन्न प्रकार के यंत्र बनाने में दिलचस्पी थी, लेकिन काम व्यस्तता के कारण उनकी रूची कम हो गयी थी।
लॉकडाउन के दौरान उन्होंने उक्त गैजेट को बनाकर अपनी पुरानी रुचि को बाहर लाने की कोशिश की है। बताया गया है कि गैजेट को बेल्ट के माध्यम से कमर में पहनने होंगे।गैजेट केवल तभी काम करेगा जब कोई व्यक्ति आपके आसपास 6 फीट के भीतर आ जाये। तभी यह अलार्म बजने लगेगा और आपको सतर्क कर देगा। यह गैजेट न केवल सामाजिक दूरी, बल्कि अंधेरे स्थानों को रोशन भी करेंगा।
इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो यह गैजेट अपके फोन को चार्ज करने में भी मदद करेगा।स्टेशन मैनेजर कौशिक कुमार दास ने कहा कि वर्तमान स्थिति में सरकारी निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी मानने के अलावा मास्क और सैनिटाइज़र का उपयोग अनिवार्य है। लेकिन, उन्होंने लोगों को सतर्क करने के लिये इस गैजेट को बनाया है। उन्होंने कहा कि यह गैजेट किसी भी सोशल साइट से कॉपी नहीं किया गया है।