खोरीबाड़ी,18 फ़रवरी (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के रामधन जोत के जवानों ने 21 मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों ने नाम मोहम्मद नसरुद्दीन (35) और मोहम्मद जाबिर (53) है।
मिली जानकारी के अनुसार, खोरीबाड़ी के दंडाझार में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक ट्रक से 21 मवेशी को जब्त किया गया। बताया जा रहा है की मवेशियों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था। वहीं, तस्करों के पास से नगद 8,000 रुपये भी जब्त किए गए है।
सूत्रों के मुताबिक मवेशियों को खोरीबाड़ी के दंडाझार से बिहार ले जाया जा रहा था। जब्त मवेशी सहित आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।