राजगंज,18 अप्रैल (नि.सं.)। कल होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सेना के जवानों का मतदान केंद्रों पर आना शुरू हो गया है। केंद्रीय बल जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के राजगंज के आमबाड़ी चिंतामोहन विद्यालय और खरखरिया प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। यहां प्रत्येक केंद्र पर चार केंद्रीय बल तैनात होगे।
कल राज्य में पहला चरण का लोकसभा चुनाव है। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।बताया गया है कि इस वर्ष जलपाईगुड़ी जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 85 हजार 963 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 58 हजार 611 और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 27 हजार 339 है। जलपाईगुड़ी जिले में कुल 1904 बूथों पर वोट डाले जायेंगे।कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी।