सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं)। पुरे देश में आज मकर संक्रांति पर्व धूम-धाम के साथ मनाया गया। एक तरफ मकर सक्रांति के अवसर पर विभिन्न नदियों व जलाशयों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। वहीं, दूसरी तरफ इस दिन जप और दान का भी विशेष महत्व है।
मकर संक्रांति के मौके पर आज सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 25 नंबर वार्ड में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत समाजसेवी श्यामल चौधरी की तरफ से 500 लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाया गया। इस मौके पर श्यामल चौधरी ने बताया कि हर साल वे मकर संक्रांति के दिन विभिन्न समाज मुल्क कार्य का आयोजन करते है। जिसके तहत इस बार भी उन्होंने लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाया है।