सिलीगुड़ी, 08 अप्रैल (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस के सिलीगुड़ी विधानसभा के प्रत्याशी ओम प्रकाश मिश्रा आज अपने पैतृक निवास मालबाजार जा रहे है। वे माल नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड स्थित पनवारी बस्ती में जाकर अपने पिता शहीद घनश्याम मिश्रा और माता स्वर्गीय मनोरमा मिश्रा को श्रद्धांजलि देंगे।
उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश मिश्रा का पैतृक निवास मालबाजार से अपने प्रारंभिक पढ़ाई की है। वहीं, यहां से उनकी कई यादें भी जुड़े हुए है। बताया जा रहा है कि मिश्रा के पैतृक निवास जाने की खबर से इलाके में खुशी है। दूसरी तरफ ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया है कि चुनावी वयस्तता के बीच कुछ समय के लिए अपने पैतृक निवास जाकर माता – पिता को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं, मालबाजार जाने के बीच वे सेवक मंदिर में पूजा – अर्चना भी करेंगे।