सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन में अपनी जान गंवाने वाले तीन और जवानों के शवों को आज बागडुगरा हवाई अड्डे पर लाया गया। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवानों को अंतिम श्रद्धांजली दी गई। आज मणिपुर से सेना के विशेष विमान से दार्जिंलग के विक्रम सार्की, बागडोगरा के संजय उरावं और बिहार के शुभम कुमार सिंह का पार्थिव शरीर को बागडोगरा हवाईअड्डा पर पहुंचा।
इसके बाद बैंगडूबी में शहीद जवानों को गन सैल्यूट देकर श्रद्धांजलि दी गई। सेवा वाहिनी के उच्च अधिकारियों समेत सिलीगुड़ी महककमाशासक, दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा, तृणमूल कांग्रेस के जिला सभानेत्री पापिया घोष ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। बाद में जवानों केपार्थिव शरीर को उनके घर के लिये रवाना किया गया। ज्ञात हो कि शनिवार को बागडोगरा सेना छावनी में 11 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई थी।