सिलीगुड़ी,29 सितंबर (नि.सं.)। राज्य सरकार द्वारा विधान मार्केट में जली हुई दुकानों का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रभावित व्यवसायियों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके बाद आज शाम राज्य मंत्री अरूप विश्वास और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव विधान मार्केट पहुंचे और प्रभावित दुकानों का जायजा लिया। आज मंत्री ने विधान मार्केट व्यवसायी समिति के साथ एक बैठक की है।
उन्होंने व्यवसायियों से बातचीत भी की। इस संबंध में मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि व्यवसायी समिति की सारी बातें सुनी गयी हैं। मुख्यमंत्री ने मुआवजे की भी घोषणा की है। व्यवसायी जो बात कर रहे हैं उससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा। वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है। उनके निर्देशानुसार काम किया जायेगा।
मुआवजे की घोषणा के बाद विधान मार्केट व्यवसायी समिति व व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और उन्होंने विधान मार्केट के पुनर्निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की भी मांग की।