सिलीगुड़ी, 03 अक्टूबर (नि.सं.)। बाइक चोरी मामले में बिहार के कटिहार से गिरफ्तार तीन आरोपियों को माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने दस दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद कई अहम जानकारी एकट्ठ किये है। बताया जा रहा है कि जल्द ही एक बार फिर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस बिहार जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि गत एक अक्टूबर को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य विकास जादव ,सुरज जादव और राजू जादव को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया था। उसके बाद तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दस दिनों के रिमांड पर लिया।
रिमांड पर लेने के बाद तीनों से पुलिस को अहम सुराग मिले है। जिसके बाद सिलीगुड़ी से चोरी हुई बाइक को बरामद करने के लिए माटीगाड़ा पुलिस की एक टीम जल्द ही बिहार जाने की तैयारी में है।