सिलीगुड़ी,16 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के ई-ब्लॉक के मोरबाजार पुल और नदी का निरीक्षण करने के दौरान मेयर गौतम देव को स्थानीय निवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पिछले एक माह से यहां के निवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। पुल के अभाव में आवागमन लगभग बंद है। हर साल मानसून के मौसम में सभी के घरों में नदी का पानी भर जाता है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बीच कुछ दिनों से लगातार बारिश से एक बार फिर इलाके के घरों में पानी घुस गया है। जिसकी सुचना पर रविवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव इलाके के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मेयर परिषद दुलाल दत्त और माणिक दे, स्थानीय पार्षद बिमान तापदार, सिंचाई विभाग और पीएचई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दिन निवासियों ने मेयर से मिलकर क्षेत्र की कई समस्याओं के बारे में बात की और अपना गुस्सा भी जाहिर किया। इस दिन मेयर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के ई ब्लॉक में पार्ट-1 और पार्ट-2 (मोर बाजार) को जोड़ने वाला पक्का पुल पूजा से पहले बन जाएगा। फिलहाल अस्थायी पुल बनाया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की कुछ समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि चापाकल बैठाकर, कुआं बनाकर और पानी की टंकी भेजकर इस समस्या का समाधान किया जा रहा है।