सिलीगुड़ी,26 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में यात्री बनकर बैठा एक बदमाश ने नशीला चाय पिलाकर चालक से टोटो एवं रुपय लूट ली। लेकिन, पुलिस ने अभियान चलते हुए चोर को गिरफ्तार लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद नवीब है।
जानकारी के अनुसार गत 18 तारीख को शुभजीत चौधरी नामक एक व्यक्ति अपनी टोटो में एक यात्री को लेकर सिलीगुड़ी अस्पताल के सामने से होते हुए हॉकर्स कॉर्नर, महाबीर स्थान के बाद एसएफ रोड पहुंचा। इसके बाद उक्त यात्री ने उसे जलपाईमोड़ चलने को कहा। जलपाईमोड़ के पास पहुंचते ही यात्री ने एक चाय दुकान के पास टोटो को रूकवाया। इधर, मौके का फाइदा उठाते हुए यात्री ने चाय में नशीली पदार्थ मिलाकर चालक शुभोजीत को दिया। वहीं, बिना कुछ समझे चालक ने जैसे ही चाय पिया, वो बेहोश हो गया।
होश में आने के बाद उसे पता चला कि उसकी जेब से रुपये गयाब है और टोटो भी नही है। इसके बाद चालक ने सिलिगुड़ी थाने में पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, शिकायत के आधार पर सिलिगुड़ी थाने की एंटी क्राइम विंग ने पूरे मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सिलिगुड़ी जिला अस्पताल से लेकर हॉकर्स कॉर्नर, महाबीर स्थान और एसएफ रोड के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।
आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लायी। शुक्रवार शाम को सिलीगुड़ी थाना की एंटी क्राइम विंग ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा स्थित रामगंज से चोरी हुई टोटो के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।