सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नशा का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हर गली-मोहल्ले में युवा समाज इस नशे के दलदल में फंस रहे है। लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस इस काले कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा इसका प्रतिवाद करने पर उन पर जानलेबा हमला भी किये जा रहे है। ऐसा ही एक मामला सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड से समाने आयी है।बताया जा रहा है कि जब एक युवक ने नशा के काले कारोबार के खिलाफ आवाज़ उठाया तो नशा के सौदागर मोहम्मद जब्बार के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी।
जिसके बाद आज स्थानीय लोगों ने आरोपी मोहम्मद जब्बार के नाम पर शिकायत दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुहम्मद जब्बार को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे लोग प्रधाननगर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुहम्मद जब्बार को इससे पहले भी कई बार प्रधाननगर थाना ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। लेकिन वे बार-बार जमानत पर छूट जाता है। इसके बाद वे फिर से अपने काले कारोबार करने लगता है।