नक्सलबाड़ी,16 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल का उचित मूल्य दवा सेवा केंद्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। नोटिस लटकाकर उचित मूल्य दवा सेवा केंद्र बंद करने की घोषणा कर दी गयी है। जिससे मरीज व मरीज के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि आज लोग दवा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन नोटिस देखकर उन्हें दवा लिए बिना वापस लौटना पड़ा। इस उचित मूल्य दवा सेवा केंद्र का उद्घाटन 2014 में मुख्यमंत्री के हाथों हुआ था। केंद्र में दवा 60 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध थी। इस सेवा के बंद होने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मरीज के परिजनों ने जल्द ही इस सेवा को शुरू करने की मांग की है। दूसरी ओर, नक्सलबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुंतल घोष ने फोन पर बताया कि टेंडर खत्म होने के कारण यह सेवा बंद कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा और उचित मूल्य पर दवा सेवा केंद्र खोला जायेगा।