नक्सलबाड़ी,11 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के सुब्रती संघ ने खंभ पूजन के माध्यम से दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। नक्सलबाड़ी के सुब्रती संघ की दुर्गा पूजा इस साल 73वें साल में प्रवेश करेगी। 10 लाख रुपये के बजट से उनका पूजा मंडप बनाया जा रहा है। आज खंभ पूजन के साथ पूजा की तैयारी शुरू की गई।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सुब्रती संघ के सदस्य विराज सरकार, शांतनु दे, निलय चक्रवर्ती, सौरभ राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी थीम पूजा होगी और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा की जायेगी।
वहीं, आयोजकों ने कहा कि हमारी थीम बेलपत्र के तर्ज पर बनाई जाएगी। उन्हें उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी सुब्रती संघ की पूजा देखने के लिए बिहार, खोरीबाड़ी, नेपाल और अन्य पहाड़ों से भी काफी संख्या में लोग आएंगे।