नक्सलबाड़ी,11 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी करने से पहले एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अरिमा खातून (38) और मोहम्मद मजीरुल (40) है। ये दोनों मालदा के कालियाचक के गुलाबगंज के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो लोग मालदा से ट्रेन से नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन आये थे। दोनों आरोपी का मकसद खोरीबाड़ी में ब्राउन शुगर को किसी को देने वाले थे। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद रथखोला रेलवे गेट पर दोनों को संदिग्ध के आधार पर हिरासत में लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास से 490 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आज दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। नक्सलबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के उपप्रधान विश्वजीत घोष ने सभी से नक्सलबाड़ी को नशा मुक्त रखने के लिए आगे आने का आग्रह किया।