राजगंज,16 सितंबर (नि.सं.)। नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट का 63वां श्रमिक शिक्षा दिवस आमबाड़ी में आज मनाया गया। राजगंज के आमबाड़ी विश्वबंगला भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय की पहल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सभाधिपति उत्तरा बर्मन ने किया। इस दौरान राजगंज में विभिन्न फैक्ट्रियों के प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस संबंध में एस. बिजेंद्र मैतेई ने कहा कि केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट की ओर से 1958 में श्रमिक शिक्षा परियोजना शुरू की गई थी।
संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कौशल को विकसित करने के साथ-साथ श्रमिकों को सरकारी लाभों से अवगत कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 63वां वर्ष है। इस दिन श्रमिकों के कौशल को विकसित करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई।