नक्सलबाड़ी, 11 जुलाई (नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध रूप से लगाए गए टिन के मकानों की दीवार को भूमि विभाग ने तोड़ दिया है। नक्सलबाड़ी भूमि एवं भू-राजस्व विभाग ने गुरुवार को सरकारी जमीन पर हुए इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
इस दिन हाथीघिसा के बड़ाझारू जोत मौजा में 1.61 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके अलावा अतिक्रमित मुक्त कराये गए जमीन पर दो सरकारी बोर्ड लगा दिए गए। बीएलएलआरओ बिप्लब हलदार ने कहा कि यहां 1.61 एकड़ जमीन बरामद कर ली गई है। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
इस दिन हाथीघिसा के बड़ाझारू जोत मौजा में 1.61 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके अलावा अतिक्रमित मुक्त कराये गए जमीन पर दो सरकारी बोर्ड लगा दिए गए। बीएलएलआरओ बिप्लब हलदार ने कहा कि यहां 1.61 एकड़ जमीन बरामद कर ली गई है। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।