सिलीगुड़ी,28 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने शहर में खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस के नाम पर पैसे लेने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम सरजु बसाक,सौरव दे,खोखन सरकार है।
उल्लेखनीय है कि गत 24 अगस्त को ऑटो में सवार कई लोगों ने खुद को पुलिस का परिचय देकर चंपासारी निवेदिता रोड में एक वाहन को रोककर वाहन में सवार व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने उक्त व्यक्ति की जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिये। इसके बाद घटना का शिकार हुए व्यक्ति थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने कमिश्रनरेट भवन के पीछे प्रमोदनगर इलाके से फर्जी पुलिस की ऑटो और चालक को 25 तारीख की रात को गिरफ्तार किया।
इसके बाद 26 तारीख पुलिस आरोपी सरजु बसाक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 4 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इस गिरोह के बाकी और दो लोगो नाम सामने आया। जिसके बाद बीते रात सौरव दे और खोखन सरकार को जंक्शन पीडब्लूडी भवन के पास से गिरफ्तार किया गया है। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।