सिलीगुड़ी,18 सितंबर (नि.सं.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला भाजपा युवा मोर्चा के तरफ से सिलीगुड़ी में मोदी की जीवनी पर एक प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 4 के महानंदा पाड़ा के क्लब हॉल में किया गया। जलपाईगुड़ी जिले के सांसद जयंत राय ने दीप जलाकर और फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
मिली जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शनी मेले के माध्यम से नरेंद्र मोदी की जीवनी पर प्रकाश डाले गए है। यह प्रदर्शनी दो दिन तक चलेगी। इस अवसर पर सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष और माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद जयंत राय ने कहा कि सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। प्रधान मंत्री ने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, उस पर प्रकाश डाला गया है।