सिलीगुड़ी,2 अक्टूबर(नि.सं.)। दुनियाभर में प्रसिद्ध बंगाल की दुर्गा पूजा के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है और दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से भी लगातार दुर्गापूजा की तैयारियों की जायजा ली जा रही है।
आज पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने शहर के कई पूजा पंडालों का दौरा किया। आज पुलिस कमिश्नर ने सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब, सुब्रत संघ, संघश्री के साथ भक्तिनगर और एनजेपी थाना अंतर्गत क्लबों के पूजा पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूजा में सुरक्षा की दृष्टि से दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे।
पूजा पंडालों की जायजा के दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा कमिटियों के सदस्यों के साथ बातचीत की और उन्हें सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी।
पुलिस कमिश्नर के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पूजा पंडाल के निर्माण कार्य, पूजा मंडप के आकार एवं बनावट तथा दर्शनार्थियों कहां से दर्शन करेंगे, इन तमाम चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई इंतजाम किए गए है। पूजा में शहर की सुरक्षा के साथ-साथ पूजा पंडालों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। जिसके लिए दो हजार अधिकारी और सिविक वालंटियर तैनात किये जायेंगे।