कालियागंज, 22 जून (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लाॅक के बोचाडांगा ग्राम पंचायत अंतर्गत हल्दीबाड़ी इलाके के रायगंज-बालुरघाट राजकीय सड़क के किनारे झाड़ियों से कुछ माह का एक बच्चा बरामद हुआ है।
बताया गया है कि स्थानीय निवासी धरणी ने कल रात को काम से घर लौटते समय बच्चे के रोने की आवाज सुनी। घटना की जानकारी मिलते ही फतेपुर सीडी हाई स्कूल के शिक्षक प्रभास सरकार मौके पर पहुंचे। बाद में घटना की सूचना कालियागंज पुलिस एवं चाइल्ड लाइन को दी गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बरामद बच्चा एक शिशु कन्या है और उसकी अनुमानित उम्र करीब 2 से 3 महीना है। उक्त बच्ची को इलाज के लिए कालियागंज स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।