राजगंज, 4 जुलाई(नि.सं.)। कुछ दिनों की बारिश के कारण कल्वर्ट का एक हिस्सा ढह गया है। जिससे ग्रामीणों ने बड़े हादसे की आशंका जताई है। दरअसल, राजगंज के मझियाली ग्राम पंचायत के बंधुनगर-कालीनगर पक्की सड़क के बीच हरियार बाड़ी इलाके में एक कल्वर्ट का हिस्सा बारिश के पानी के दबाव से ढह गया है। बंधुनगर-कालीनगर पक्की सड़क एक महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग आना जाना करते हैं। इन सड़कों के बीच हरियार बाड़ी इलाके में एक कल्वर्ट का एक हिस्सा बारिश के पानी के दबाव से ढह गया है। भारी वाहन के आवागमन से कल्वर्ट कभी भी गिर सकता हैं। इस सिन खबर मिलने के बाद ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त और पंचायत सदस्यों और पंचायत समिति के सदस्यों ने घटनास्थल का दौरा किया। जिसके बाद कल्वर्ट की स्थिति को देखते हुए एक हिस्से में बैरिकेडिंग कर दी गई। मझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त ने कहा कि पुलिया का निर्माण पीएमजीएसवाई परियोजना के तहत किया गया था। इसके अलावा इसकी मरम्मत के लिए बहुत अधिक धन की आवश्यकता होती है। इसे हमारी ग्राम पंचायत से बनाना संभव नहीं है। इसलिए मामले की जानकारी राजगंज बीडीओ और जलपाईगुड़ी जिला परिषद को दे दी गयी है। जल्द ही इसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।