राजगंज, 21 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस ने 21 जुलाई शहीद दिवस के रूप में मनाया। बुधवार को राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी अंचल मोड़, बेलाकोबा तृणमूल पार्टी कार्यालय, फाटापुकुर और सारयाम सहित विभिन्न स्थानों पर शहीद दिवस मनाया गया। इस दिन राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने पार्टी का झंडा फहराकर और शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर शहीद दिवस पालन किया।
खगेश्वर राय ने कहा कि 21 जुलाई 1993 को ‘नो आइडेंटिटी कार्ड, नो वोट’ आंदोलन में 14 लोग शहीद हुए थे। इसी को देखते हुए आज 21 जुलाई को राजगंज ब्लॉक के हर पार्टी कार्यालय सहित अलग-अलग स्थानों पर शहीद दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा बर्मन, पाणिकौरी अंचल प्रधान आलाप राय, लक्ष्य मोहन राय, अमल कुरी आदि उपस्थित थे।