सिलीगुड़ी, 20 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पास रंगापानी में ट्रेन हादसे के बाद अब घटनास्थल टुरिस्ट स्पॉट के रूप में नजर आ रही है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को रंगापानी के छोटा निर्मलजोत के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत ही गयी। वहीं, काफी लोग घायल हुए थे।
इधर, ट्रेन के क्षतिग्रस्त बोगियों को हटाकर एक बार फिर रेल यातायात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। जीआरपी, आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में काम चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ट्रेन हादसे के बाद अब दूर दराज से कई लोग घटनास्थल को देखने पहुंच रहे है। सेल्फी से लेकर विडियो और रील्स बनाने के लिए विभिन्न जगहों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
स्वेत आलम नामक एक व्यक्ति ने बताया कि टीवी पर हादसे की खबर देखने के बाद वह दुर्घटनास्थल को अपनी आंखों से देखना चाहते थे। इसलिए आज समय निकालकर उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर से वह यहां आए है। लेकिन पुलिस की पाबंदी के चलते वे तस्वीर नहीं ले सके।
वहीं, इलाके के निवासी मोहम्मद खलीम ने कहा कि हादसे के दिन खबर मिलते ही दुर्घटनास्थल पहूंचे। धीरे-धीरे परिस्थिति स्वाभाविक हो रही है। लेकिन, हादसे वाले जगह को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।