सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय की छात्रा बबीता दत्त की मौत की घटना को लेकर उत्तरबंग विश्वविद्यालय का माहौल गर्म हो गया है। उत्तरबंग विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने एबीवीपी ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
एबीवीपी के सदस्यों ने प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा की गिरफ्तारी की मांग में आवाज बुलंद की है। सोमवार को एबीवीपी सदस्यों ने उत्तरबंग विश्वविद्यालय के ‘लॉ’ मोड़ पर गणहस्ताक्षर लेने के बाद प्रशासनिक भवन के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतक के भाई हरे कृष्ण दत्त ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
इस संबंध में एबीवीपी के प्रदेश सचिव दीप्त दे ने कहा कि बबीता दत्त ने आत्महत्या नहीं की। उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। बबीता के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें सिद्धार्थ शंकर लाहार का नाम साफ तौर पर उल्लेख है। इस लेकर बबीता के भाई ने माटीगाड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है।
इस घटना के बारे में उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार देवाशीष दत्त ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। छात्रा, शिक्षक या शोध प्रोफेसर के बीच का रिश्ता बहुत सम्मानजनक है। इस तरह की घटना बिल्कुल वांछनीय नहीं है। घटना में सिद्धार्थ शंकर लाहा को अपने सभी पदों से स्वेच्छा से इस्तीफा देने की सूचना दी गई है।