सिलीगुड़ी,14 सितंबर (नि.सं.)।आरजी कर मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने आज सिलीगुड़ी में एक महा रैली निकाली गई। इस महा रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए। यह रैली सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए एयरव्यू मोड़ पर जाकर संपन्न हुई।
अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जूनियर डॉक्टरों के धरना मंच पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज ईमानदारी के समक्ष हार गई हैं। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की रोगी कल्याण समितियों को तोड़ने के मुद्दा भी उठाया और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से मुख्यमंत्री से एक ही बात मांग रहा हूं कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं। वे आपके बच्चे की तरह हैं।
बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में आपको जाकर उनकी पीड़ा को समझने के लिए उनसे बात करनी चाहिए। उस रास्ते पर जाने के बजाय उन्होंने छल और चालाकी का सहारा लिया। आज बंगाल की मुख्यमंत्री आंदोलनकारियों के दृढ़ संकल्प और ईमानदारी के सामने झुक गयी हैं। बंगाल की जनता का गुस्सा देखकर आज मुख्यमंत्री ने उनके सामने आत्मसमर्पण किया है।