कूचबिहार,17मार्च (नि.सं.)। रूपश्री परियोजना के रूपये दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप कूचबिहार जिले के शीतलकुची बीडीओ ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ उठे है।
बताया गया है कि मांपी बर्मन नामक एक गृहिणी ने शादी से पहले रूपश्री परियोजना के रूपये के लिए आवेदन किया था। लेकिन शादी के बाद भी उसे रूपये नहीं मिले तो वह बीडीओ कार्यालय में पूछताछ करने गई।
आरोप है कि रूपये नहीं मिलने का कारण बैंक का आईएफएससी कोड गलत है। इसके बाद बीडीओ ऑफिस के एक कर्मचारी ने गृहिणी से 10 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि उक्त कर्मचारी ने कहा कि रूपये नहीं देने पर उसे परियोजना के रूपये नहीं मिलेंगे। इसके बाद गृहिणी ने शीतलाकुची बीडीओ को मामले की जानकारी दी। शीतलकुची की बीडीओ सोफिया अब्बास ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सुना है, लेकिन मामले की जांच की जाएगी।