राजगंज, 20 जून (नि.सं.)। साहूडांगी-आमबाड़ी राजमार्ग की हालत लंबे समय से खस्ता हाल है। जिस वजह से ग्रामीणों ने सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर गुरुवार को राजगंज ब्लॉक आमबाड़ी अंचल मोड़ पर सड़क को जाम कर दिया। सूचना पाकर आमबाड़ी चौकी और भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक चली घेराबंदी के बाद बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद और भोरेर आलो थाना ओसी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
प्रदर्शनकारी तुषार कांति दत्त और विश्वजीत दास ने कहा कि साहूडांगी से आमबाड़ी तक करीब 5 किमी लंबी सड़क लंबे समय से खराब है। सड़क गड्ढों से भरी है। इससे पैदल चलने वाले लोगों से लेकर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं तक को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं लगभग लगातार होती रहती हैं। इसके अलावा इस सड़क पर तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों के कारण भी यातायात में काफी दिक्कतें आती हैं। हम चाहते हैं कि सड़क की मरम्मत होने तक भारी वाहनों के यातायात रोक कर रखा जाए। इसके अलावा करीब 7 माह पहले टेंडर के माध्यम से सड़क का काम शुरू किया गया था, लेकिन अज्ञात कारण से सड़क का काम रोक दिया गया है। हमारी मांग है कि सड़क की कार्य को अविलंब शुरू किया जाये।
दूसरी तरफ, बिन्नागुरी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण स्थानीय लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन में शामिल हुए थे। ग्रामीणों से बात बात कर सड़क को जाममुक्त करा लिया गया है। सड़क का काम करने वाली एजेंसी से कल वार्ता की जाएगी। सड़क का काम तेजी से शुरू हो, इसकी व्यवस्था की जाएगी।