चाकुलिया,4 सितंबर (नि.सं.)। ससुराल आए दामाद का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना अंतर्गत मिर्जातपुर इलाके की है। मृतक का नाम मोहम्मद गोलाम (25) है। वह चाकुलिया थाना अंतर्गत खिकिटोला इलाके का निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मोहम्मद गुलाम अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था। इसके बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने उसके ससुराल से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से लटकता मोहम्मद गुलाम का शव देखा।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलने के बाद चाकुलिया थाने की कानकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।