स्थानीय लोगों की छापेमारी में पकड़े गए दो चोर, पुलिस ने जांच के बाद चोरी का सामान किया बरामद

सिलीगुड़ी,22 दिसंबर(नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके के पूर्व हातियाडांगा इलाके में स्थानीय लोगों की छापेमारी में दो चोरों को पकड़ा गया था। आशीघर चौकी की पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर कुछ ही घंटों के भीतर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।


ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों से पूर्व हातियाडांगा इलाके में चोरियां हो रही थी। वहीं, पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। शुक्रवार को दो और घरों में चोरी वारदात घटी थी। जिसके बाद शनिवार सुबह स्थानीय निवासियों ने इलाके की पंचायत से शिकायत की। इलाके के कुछ युवकों पर शक होने पर स्थानीय लोगों ने पंचायत को साथ लेकर एक घर पर धावा बोला।

इसके बाद उक्त घर से चोरी का सामान बरामद किया गया। साथ ही दो युवकों को भी रंगे हाथ पकड़ा। बाद में दो युवकों को पकड़कर आशीघर चौकी पुलिस को सौंप दिया गया।स्थानीय लोगों ने घटना की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी आशीघर चौकी की पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोरी का सामान बरामद कर लिया है। आज दोनों युवकों को जलपाईगुड़ी अदालत मेंं पेश किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *