सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। स्कूल छुट्टी होने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया एक किशोर की पानी में डूबने से की मौत हो गई। मृतक का नाम दुर्गेश कामती है। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 34 नंबर वार्ड के डीएस कॉलोनी के निवासी उक्त किशोर एनजेपी के साउथ शांतिनगर जूनियर हाई स्कूल के आठवीं का छात्र था।
बताया गया है कि स्कूल छुट्टी होने के बाद दुर्गेश सिलीगुड़ी संलग्न जाबराभिटा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के जलमग्न इलाके में पांच दोस्तों के साथ नहाने के लिये उतरा था। नहाते समय किशोर अचानक पानी डूब गया। इसके साथ मौजूद चार दोस्त डर के मारे वहां से भाग गए। जिसके बाद घटना के जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटना की खबर एनजेपी पुलिस को दी।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।