सिलीगुड़ी, 9 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 22 नंबर वार्ड के सूर्यसेन स्ट्रीट में एक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिससे स्थानीय निवासी दहशत में आ गए। बताया गया है कि सड़क पर लगे हाईटेंशन बिजली के खंभे से तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले।
जिसके बाद उन्होंने देखा कि नारियल के पेड़ की टहनी बिजली के खंभे पर गिरी हुई है और उसमें आग लगी हुई है। इसके बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग और बिजली विभाग को दी गई। खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने सूखी टहनी को काटने का काम शुरू किया। सही समय पर दमकल विभाग और बिजली कर्मियों के पहुंच गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसलिए स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और बिजली कर्मियों को धन्यवाद भी दिया।