सिलीगुड़ी,14 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन ने गरीब और छोटे खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है।सिलीगुड़ी के देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज तराई तारापद आदर्श विद्यालय में बार पूजा का आयोजन किया गया। इसके बाद गरीब और छोटे खिलाड़ियों के साथ सब जूनियर फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ।अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 उम्र के खिलाड़ियों को यह फुटबॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस शिविर को देशबंधु तराई मॉर्निंग कोचिंग कैंप का नाम दिया गया है। साथ ही आज पूरे साल खेल से जुड़े खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है और उन्हें ट्रॉफी दी गई।क्लब के सदस्य अनुप बसु ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर की योजना काफी समय से बनाई जा रही थी। आखिरकार इसे शुरू करके खुशी हो रही है।