सिलीगुड़ी,15 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक बुजुर्ग दंपति के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी के मामले में सिलीगुड़ी थाने में दो और माटीगाड़ा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले की जांच करते हुए माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल फाइनेंस कंपनी के एरिया क्रेडिट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सिलमंत घोष है।
जानकारी मिली सिलीगुड़ी नगर निगम के 22 नंबर वार्ड अंतर्गत अरविंदपल्ली में बुजुर्ग दंपति लिपिका सरकार और पति तरूण सरकार रहते है। इस दंपति का बेटा काम के सिलसिले में बेंगलूर में रहता है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले लिपिका सरकार ने अपने परिचित एक व्यक्ति से अपना घर बिक्री करने की बात कही थी। जिसके बाद संजय घोष नामक व्यक्ति घर खरीदने के लिए आया। इसके बाद संजय घोष लिपिका सरकार से उनके घर की नकल कागजात ले लिया।
लेकिन संजय घोष की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि, बुजुर्ग लिपिका सरकार को पता ही नहीं था कि उनकी इजाजत के बिना घर की नकल कागजात के सहारे संजय घोष ने जॉली रजिस्ट्री ले ली है। साथ ही एक फाइनेंस कंपनी से करीब 42 लाख रूपये लोन भी ले लिया है। लिपिका सरकार को इसी महीने इतने बड़े धोखाधड़ी का पता चला। जब उक्त फाइनेंस कंपनी का एक कर्मचारी लिपिका सरकार के घर पहुंचकर उनसे लोन मिलने के बारे में पूछताछ की। इसके बाद लिपिका उससे लोन के बारे पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उनका मकान बिना उनकी इजाजत के बेच दिया गया है और रजिस्ट्री करा ली गई है।
बाद में लिपिका सिलीगुड़ी थाने में धोखाधड़ी की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एडिशनल सब-रजिस्ट्रार भी एक वकील समेत चार लोगों के नाम पर माटीगाड़ा थाने मे थाने में एक लिखित शिकायत करवाई। साथ ही लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी ने भी चार लोगों के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई।
इस मामले की जांच करते हुए माटीगाड़ा थाने की पुलिस ऑफिसर पियूस कांति सेन सरकार को पता चला कि इस धोखाधड़ी मामले में फाइनेंस कंपनी का एक सदस्य शामिल है। इसके बाद इस मामले की गहन जांच के बाद माटीगाड़ा पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एरिया क्रेडिट मैनेजर सिलमंत घोष को गत 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पांच दिनो की रिमांड पर लिया। रिमांड पर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सिलमंत की मिली भगत से ही 42लाख रूपये का लोन लिया था। आज पांच दिन की रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी को दोबारा सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस बाकी लोगों की की तलाश कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।