सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक बिना नंबर वाले स्कूटी भी बरामद किया गया है। आरोपियों के नाम राणा बनर्जी और अविनाश महतो हैं। राणा बनर्जी ममतापाड़ा का निवासी है और अविनाश बकराभिटा का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कूचबिहार से राणा और अविनाश गांजा बेचने के सिलीगुड़ी लाए थे। बरामद लगभग 22 किलो गांजे का अनुमानित बाजार कीमत 2 लाख रुपये है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिलीगुड़ी में किसके पास उक्त गांजे को बेचने के लिए लाया गया था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।