सिलीगुड़ी,26 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से नवजात का शव गायब होने की घटना को लगभग 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस लिए आज फिर से डीवाईएफआई के सदस्यों ने जिला अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया।
ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से एक नवजात का शव गायब हो गया था। इस घटना को लेकर शहर में सनसनी फैल गई थी। घटना को काफी समय बीत जाने के बावजूद भी अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए डीवाईएफआई के सदस्य आज रोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
आज उन्होंने अधीक्षक से मुलाकात कर एक पत्र भी सौंपा। उनकी मांग है कि इस घटना के पीछे का रहस्य सबके सामने लाया जाए। डीवाईएफआई सदस्यों ने कहा कि अगर अगले सोमवार तक उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी तो वे बृहद आंदोलन करेंगे।